बालकृष्ण शर्मा नवीन का जीवन परिचय व रचनाएँ
Biography of Bal Krishna Sharma Naveen in Hindi
बालकृष्ण शर्मा नवीन का जन्म सन
1898 ईस्वी में उज्जैन के निकट भुजालपुर नामक गांव में हुआ था | नवीन जी के पिता का नाम पंडित यमुना दास था यह साधारण स्थिति के ब्राह्मण थे | उनके पुत्र नवीन सरल प्रकृति के साथ बड़े ही अध्यवसायी भी थे | नवीन जी कानपुर में श्री
गणेश शंकर विद्यार्थी के संपर्क में आए और प्रताप के सहकारी संपादक के रूप में कार्य करने लगे | यहीं से इनके राजनीतिक जीवन का आरंभ हुआ, जिसके फलस्वरूप कई बार इन्होंने जेल यात्राएं की | नवीन जी कई वर्ष तक प्रभा के भी संपादक रहे |इनके ह्रदय में राष्ट्र और राष्ट्रभाषा के लिए अपार प्रेम था |
सन 1990 ईस्वी में इनका स्वर्गवास हो गया |
नवीन जी की प्रमुख कृतियां है- उर्मिला ( महाकाव्य ) प्राणार्पण (खंडकाव्य), कुमकुम, अपलक, क्वासि, बिनोवास्तवन, रश्मि रेखा तथा विषपायी जन्म के ( सभी कविता संग्रह ) !
नवीन जी सहृदय तथा सहिष्णु थे | भाषण- कला में पटु और मधुर गायक थे | इनके स्वर में ओजस्विता थी, इसलिए इनकी अधिकांश रचनाओं में राष्ट्रीय जागरण के बड़े ओजस्वी भाव होते हैं |
इनकी कविता में राष्ट्रीयता, देशप्रेम और मानव सौंदर्य की भावना की प्रधानता है | इसलिए भारत के पूर्व संत,
हिमालय और हिंदुस्तान के वासी इनकी कविता के विषय हैं |
नवीन जी की भाषा भावानुकूल है और उसमें तत्सम शब्दों की प्रधानता है |
बालकृष्ण शर्मा नवीन का जीवन परिचय व रचनाएँ
Biography of Bal Krishna Sharma Naveen in Hindi